भूस्खलन के बाद वायनाड में राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (14:33 IST)
wayanad landslide : केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही हुई। इस प्राकृतिक आपदा ने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली जबकि 300 लोग अभी भी लापता है। लगातार हो रही बारिश के बीच सेना, NDRF, SDRF, पुलिस और अन्य एजेंसियां मलबे में जिंदगी की तलाश कर रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पिछले 2 दिनों से वायनाड में डटे हुए हैं।
 
वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोग उनके देरी से वायनाड आने पर भी सवाल उठा रहे हैं।
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि वायनाड में सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर राहुल गांधी। वह यहां 3 दिन देर से पहुंचे। वह 232 कैमरों के साथ यहां आए। भीड़ को दूर रखने के लिए 20 गार्ड्स साथ थे। एक व्यक्ति स्लिपर लेकर चल रहा था। उन्हें हीरो के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए ड्रोन भी लाया गया।

Rahul Gandhi the Instagram Influencer in Wayanad

- He was 3 days late
- He came with 232 Cameras
- 20 Guards to keep the crowd away
- A person was carrying his slippers
- All angle video shots
- special drone shots to project him as a hero.

That's what Rahul Gandhi is in… pic.twitter.com/AAIJfeEXv9

— Sunanda Roy (@SaffronSunanda) August 2, 2024
एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा गया, यह बॉलीवुड हीरो नहीं है जो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा है। यह राहुल गांधी हैं, विपक्ष के नेता जो भूस्खलन से प्रभावित वायनाड में अपने लोगों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रहे हैं। देखिए कैसे वह अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन एडमिन की मदद करने से भाग नहीं रहे हैं। जरूर देखें और शेयर करें। असल जिंदगी का हीरो।
 
एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वायनाड में राहत शिविर के दौरे का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अब तक 2.5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और 400k+ लाइक्स। युवा रागा के दीवाने हैं।
 
गौरतलब है कि पहले राहुल और प्रियंका बुधवार को वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। राहुल गांधी ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी