गांधी ने ट्वीट कर कहा 'आखिर में नोटबंदी का एक ही शख्स को फायदा हुआ। इससे न तो आरबीआई और न ही किसान या आमजन को कोई लाभ मिला इससे केवल अमित शाह के पुत्र जय अमित भाई लाभ में रहे।' गांधी ने अपने ट्वीट के समर्थन में उस वेबसाइट का लिंक भी पोस्ट किया है, जिसमें जय अमित का कारोबार पिछले दो तीन साल में खूब फलने फूलने के बारे में लेख लिखा गया है।