CAA पर राहुल गांधी बोले, भारत की आत्मा का अपमान कर रही है सरकार

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (20:27 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और उसकी यह कार्रवाई भारत की आत्मा के विरुद्ध है।
 
गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बंद करने, इंटरनेट सेवा रोकने तथा धारा 144 लागू करने को लोगों की आवाज दबाने वाली कार्रवाई करार दिया और कहा कि ऐसे कदम उठाने का उसे कोई अधिकार नहीं है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस सरकार को कॉलेज बंद करने, टेलीफोन तथा इंटरनेट सेवा बाधित करने, मेट्रो ट्रेनों की सेवा बंद करने तथा धारा 144 लागू करने, भारत की आवाज दबाने तथा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने इस कदम की तीखी आलोचना की और कहा कि यह कदम भारत की आत्मा का अपमान है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 18 से 20 मेट्रो स्टेशन बंद करने के साथ ही कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी थी और इंटरनेट सेवा रोक दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी