काले धन पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

शनिवार, 22 नवंबर 2014 (18:10 IST)
पनकी। सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन लाने का वादा निभा पाने में नाकाम रहने को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रशासन एक कला है, जिसके लिए धैर्य एवं गंभीरता की जरूरत पड़ती है और भाजपा में ये गुण नहीं हैं।
 
पलामू जिले के पनकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा को याद दिलाया कि काला धन लाने के मुद्दे पर वह किस तरह कांग्रेस की कोशिशों का मजाक उड़ाया करती थी पर अब भाजपा खुद विदेशी बैंकों में जमा काला धन लाने में नाकाम है।
 
संप्रग सरकार के दौरान काला धन लाने में हुई देरी के लिए कूटनीतिक समस्याओं को जिम्मेदार करार देते हुए राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार अब उन्हीं समस्याओं की बातें कर रही है।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन एक कला है, जिसके लिए धैर्य एवं गंभीरता की जरूरत होती है। पर भाजपा में इन गुणों की कमी है। उन्होंने कहा कि शासन जल्दबाजी में नहीं चलाया जाता।
 
‘स्वच्छ भारत अभियान’ के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि सफाई के मामले में अहम यह है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए, न कि हाथों में सिर्फ झाड़ू थमा दिए जाएं।
 
भाजपा पर छोटानागपुर एवं संथाल परगना के काश्तकारी कानूनों में संशोधन की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों की जमीनों का संरक्षण करने वाले इन कानूनों में किसी तरह का बदलाव नहीं होने देगी ।
 
राहुल ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में कभी भी सीधे तौर पर सत्ता में नहीं रही। उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के 14 सालों में राज्य में नौ साल भाजपा का शासन रहा है जिससे यहां भ्रष्टाचार बढ़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें