राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में 2-3 युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया। भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई। सबसे बड़ा सवाल ये है कि वे अंदर कैसे आए?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसदों को निलंबित करना गलत है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। किसानों, दलितों को कुचला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।