Leader of Opposition Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच की कुछ महीनों की अवधि में ही राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई और ऐसे में निर्वाचन आयोग को प्रदेश के विपक्षी दलों को मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए।
सिर्फ 1 इमारत में 7 हजार वोटर जुड़े : राहुल गांधी ने दावा किया कि शिरडी की एक इमारत में 7000 वोटर जोड़े गए...दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जुड़े जहां भाजपा को बढ़त मिली। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं। बस यह कह रहा हूं कि निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र चुनाव का डेटा कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) को उपलब्ध कराना चाहिए।
समिति से मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया : राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयुक्त का चुनाव प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश करते थे। लेकिन, इस समिति से मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह बदलाव क्यों किया गया? उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में मैं अमित शाह और मोदी के साथ एक बैठक में भाग लूंगा, जहां 2:1 का अनुपात है। ऐसे में मेरी उपस्थिति का क्या मतलब है? क्या मैं केवल मोदी और अमित शाह की बातों पर मुहर लगाने के लिए वहां हूं? मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति से अधिक संतुलित चर्चा संभव होती। यह बदलाव एक सोची-समझी रणनीति लगती है। इसके अलावा, चुनाव आयुक्त को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बदल दिया गया।(एजेंसी/वेबदुनिया)