वेबसाइट का लिंक ओपन करने पर पहले पेज पर राहुल गांधी को मेड इन अमेठी का सीईओ बताया गया है। इसके साथ ही वेबसाइट पर मेड इन जबलपुर और मेड इन इंदौर मोबाइल की advance बुकिंग शुरू करने का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑपशन पर बुक करने का ऑप्शन क्लिक करने पर संदेश आता है कि राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे तो मिलेगा फ़ोन मिलेगा।
ऐसे में राहुल के जबलपुर दौरे से पहले बनी इस वेबसाइट से जमकर सियासत हो रही है, वहीं कांग्रेस ने वेबसाइट के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल से करने जा रही है। वहीं यह वेबसाइट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।