राहुल गांधी ने कहा- अब कुछ ज्यादा मुश्किल हो गई है मेरी जिंदगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (19:27 IST)
Rahul Gandhi met the delegation of fishermen: कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरी जिंदगी अब कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गई है। पहले मैं लोगों से उधर ही मिल लेता था, लेकिन अब उनसे मिलने यहां आना पड़ता है। दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी को संसद के भीतर मछुआरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलना था, लेकिन उन्हें इसके लिए बाहर आना पड़ा। 
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मछुआरों के प्रतिनिधिमंडल और राइट टू फूड डेलीगेशन से राहुल गांधी को संसद के भीतर मिलना था, लेकिन उन्हें संसद में जाने के लिए पास इश्यू नहीं किया गया। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोगों नहीं जा सकते? कुछ समय राहुल को किसानों से मिलने के मुद्दे पर भी विवाद हुआ था। 
जिंदगी कुछ ज्यादा ही मुश्किल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी जिंदगी अब कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गई है। पहले लोगों से उधर ही मिल लेता था, लेकिन अब उनसे मिलने बाहर आना पड़ता है। राहुल ने कहा कि किसी से भी मिलना हमारा हक है। श्रीलंका के मुद्दे पर कुछ मछुआरे मुझसे मिलना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा कि मैंने जब किसानों के बारे में कहा था तो स्पीकर ने हाउस में कहा था कि किसी को रोका नहीं जा रहा है, लेकिन फिर भी रोक रहे हैं। राहुल गांधी ने संसद के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी