राहुल की 'दहाड़' या पप्पू की 'म्याऊं'...

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष छुट्‍टियों से लौटने के बाद लोकसभा पहुंचे और उन्होंने सदन में किसानों के मुद्दे पर विचार भी रखे। कांग्रेस ने जहां राहुल के भाषण को उनकी 'दहाड़' करार दिया है, तो सत्तारूढ़ भाजपा ने इसे 'पप्पू की म्याऊं' कहा है। #RahulRoar और #PappuMeows से ट्‍विटर पर दोनों ही पक्षों में जमकर जंग छिड़ी हुई है। 
 
राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए लोकसभा में कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों को ऋण के मुद्दे पर ‘अच्छे दिन की सरकार’ विफल रही है। अपने कॉर्पोरेट दोस्तों को खुश करने के लिए मोदी किसानों को भूल गए हैं। सरकार किसान और मजदूरों को चोट पहुंचा रही है। राहुल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूट-बूट वाली सरकार नहीं चलेगी।  
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्‍वीट किया कि राहुलजी सदन में बहुत अच्छा बोले और उन्होंने मोदी सरकार को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। रितु राठौर लिखती हैं कि पप्पू अपने 40 चोरों के साथ लोकसभा जाते हैं। सुमित कश्यप का ट्‍वीट है कि मैंने सुना है कि मोदी जी ने पूरे देश में सभाएं करने की तैयारी शुरू कर दी है।  डर से दिल में धक धक बस एक स्पीच के बाद। 
 
एक ट्‍वीट में कहा गया है कि पप्पू कभी नहीं दहाड़ सकता। एक अन्य ट्‍वीट में लिखा है कि हम सप्ताह में एक बार 'पप्पू म्याऊं' चाहते हैं। आखिर फ्री एंटरटेनमेंट पर सबका हक है। मनीष नाम से एक व्यक्ति ने ट्‍वीट किया है कि हां यह सरकार किसान विरोधी है क्योंकि देश के सबसे गरीब किसान रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। एक और ट्‍वीट में संदेश के साथ पंडित नेहरू का फोटो लगाया है, जिसमें उन्होंने बहुत कम कपड़े पहन रखे हैं। इसमें कहा है कि राहुल ने भाजपा को सूट बूट वाली पार्टी कहा है, जो कि सही है। उनके नानाजी तो हमेशा चड्‍डी-लंगोट पार्टी में विश्वास करते थे। 
एक ट्‍वीट में कहा गया कि राहुल गांधी ने संसद में किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नेतृत्व किया। बहुत अच्छा भाषण। एक अन्य ट्‍वीट में कहा गया कि राहुल दिल से बोले और उन्होंने भाजपा चुप करा दिया। राहुल गांधी के समर्थन में अजय माकन समेत अन्य कई लोगों ने भी ट्‍वीट किए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें