राहुल का ट्वीट, LAC पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है भारत
मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (14:57 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किए जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नए स्वरूप का सामना कर रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा। ट्वीट के साथ ही राहुल ने एक खबर भी शेयर की है।
बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।