Delhi : संभल के पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले राहुल और प्रियंका, घटना को बताया BJP की नफरती राजनीति का दुष्परिणाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (22:29 IST)
rahul priyanka gandhi meet sambhal victims in Delhi  : उत्तरप्रदेश के संभल में पिछले दिनों हिंसा में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के परिजनों ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास 10, जनपथ पर हुई।
ALSO READ: मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना : गडकरी
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के दोनों प्रमुख नेताओं ने इन पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और न्याय के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गत 4 दिसंबर को संभल के पीड़ितों से मिलने रवाना हुए थे लेकिन उत्तरप्रदेश प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोक दिया था।
ALSO READ: Marriage : 3 करोड़ की डिमांड, 1.20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर वायरल, 34 साल के AI इंजीनियर का सुसाइड, हिलाकर रख देगी दर्दनाक कहानी
संभल की एक अदालत ने 19 नवंबर को शहर के कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था और उसी दिन एक टीम ने वहां का सर्वेक्षण किया था। तभी से विवाद पैदा हो गया था। उसके बाद 24 नवंबर को दोबारा सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
7 अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश उस याचिका पर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद स्थित है, वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।(भाषा) Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी