रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता शर्मा वत्स ने यहां बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती एवं 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को स्लीपर कोच में 6 तथा एसी-2 एवं एसी-3 कोचों में नीचे वाली 3-3 बर्थों का कोटा निर्धारित था।
रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि अब स्लीपर कोच में 6 की बजाय 7, एसी-3 में 3 की जगह 4 और एसी-2 में अगर एक से अधिक कोच हैं, तो हर कोच में 3 की बजाय 4 बर्थ आरक्षित रहेंगी। अगर एसी-2 का एक ही कोच होगा तो पूर्ववत 3 बर्थ ही आरक्षित होंगी।
रेलवे ने इसी माह हर उम्र की महिलाओं के लिए कोचों में अलग से भी कोटा निर्धारित किया है। उपरोक्त श्रेणी के अलावा रेलवे ने सभी राजधानी, दूरंतो एवं पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेनों के एसी-3 कोचों में महिला कोटे में 6 बर्थ आवंटित की हैं। इसका लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा, चाहे वे किसी भी आयु की हों और अकेले यात्रा करें या समूह में।