रेलवे की ओर से नई दिल्ली, निजामुद्दीन सहित देश के 6 रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट स्क्रीनें लगाई गई हैं। ऐसे में इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर भी रिजर्वेशन चार्ट लगाने की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।
रेलवे आने वाले दिनों में स्टेशनों पर अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के डिजिटल स्क्रीन लगाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे रिजर्वेशन चार्ट को पूरी तरह से पेपरलेस बनाना चाहता है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इससे भी रिजर्वेशन चार्ट की आवश्यकता काफी कम हुई है।