रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि त्योहारों के सीजन में यात्रियों के आवागमन की अधिकता रहती है, इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे लोग आसानी से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें।
गुरुवार से नवरात्र की शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान दशहरा, दीवाली और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में जोरशोर से मनाया जाने वाला छठ पर्व भी शामिल है। इसके दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक रहती है।