Weather Update : पंजाब और हरियाणा में झमाझम, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (18:06 IST)
Rain alert in many states : पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान है। आज और 17 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में छिटपुट बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। हरियाणा के अंबाला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र सहित पंजाब के लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और मोहाली में भी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बारिश हुई। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग ने दोनों राज्यों पंजाब और हरियाणा में सोमवार को ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई, जिससे सुबह के समय काले बादल छाए रहने से दृश्यता कम हो गई।
 
चंडीगढ़ निवासी अजय कुमार ने कहा, सुबह लगभग आठ बजे मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था, उस वक्त काले बादलों के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसके अलावा, बारिश से ठीक पहले तेज हवा की वजह से चारों ओर धूल उड़ रही थी, जिससे गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही थी।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी