Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान चुनौतियों से टकराने व नए अवसर बनाने का नाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से देश के इस सबसे बड़े राज्य के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। मोदी यहां वैश्विक निवेश सम्मेलन 'राइजिंग राजस्थान' (Rising Rajasthan) को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने राजस्थान में 1 वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजस्थान के इस 'आर-फैक्टर' में अब एक और पहलू जुड़ चुका है। राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से भाजपा की 'रेस्पोंसिव' (जवाबदेह) और 'रिफार्मिस्ट' (सुधारवादी) सरकार बनाई है। बहुत ही कम समय में यहां भजनलालजी और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है।
मोदी ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार को नियंत्रण करने में जो तत्परता यहां सरकार दिखा रही है, उससे नागरिकों और निवेशकों में नया उत्साह आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पास प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है। राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क, एक समृद्ध विरासत, एक बहुत बड़ा क्षेत्रफल और बहुत ही समर्थ युवा शक्ति भी है यानी रोड से लेकर रेलवे तक, आतिथ्य सतकार से लेकर हाथों की कलाकारी तक, खेत से लेकर किले तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है।
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा राज्य : उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। मोदी ने कहा कि यहां के लोगों का परिश्रम, उनकी ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र प्रथम को सर्वोपरि रखने की भावना, देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा, ये आपको राजस्थान की रज-रज में, कण-कण में दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता, ना देश का विकास था औऱ ना ही देश की विरासत। इसका बहुत बड़ा राजस्थान नुकसान उठा चुका हैॉ लेकिन आज हमारी सरकार विकास भी, विरासत भी इस मंत्र पर चल रही है। और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है।(भाषा)