भारत को स्वच्छ बनाकर लेंगे दम-राजनाथ

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (13:59 IST)
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम 2019 तक पूरे भारत को स्वच्छ बनाकर दम लेंगे, क्योंकि देश जब स्वच्छ होगा, तभी स्वस्थ बनेगा।
 
राजनाथ ने यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि स्वच्छता में परमात्मा बसता है। जहां स्वच्छता होगी, वहीं स्वास्थ्य होगा। हमारी पुरानी परंपरा रही है... गांवों में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाता था।
 
गृहमंत्री ने जनता को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 2019 तक पूरे भारत को स्वच्छ बनाकर दम लेंगे। देश स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ होगा। हम 2019 में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत बापू के चरणों में समर्पित करेंगे।
 
उन्होंने जनता से अपील की कि चाहे घर हो, नाली, ऑफिस या अन्य कोई जगह, गंदगी को साफ करने का प्रयत्न करना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें