गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा बैठक में सिंह ने कहा कि साइबर स्पेस अपराधों के कारण एक नई चुनौती खड़ी हो गई है और इनसे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है। सोशल मीडिया का गैरकानूनी गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है और इस पर रोक के लिए सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और दक्षता बढ़ाए जाने की जरूरत है।