राजनाथ सिंह ने बदजुबानी के लिए दी मंत्रियों को हिदायत

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015 (14:04 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हिदायत दी है कि वे बदजुबानी से बचे। राजनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि कोई ये कहकर नहीं बच सकता कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। 
राजनाथ ने केंद्रीय मंत्री और जनरल (पूर्व) वीके सिंह से कहा कि वे शब्दों का चयन करते वक्त संयम बरतें। नेताओं और मंत्रियों को चाहिए कि वे सोच समझकर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखें।
 
राजनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि कोई ये कहकर नहीं बच सकता कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों से लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा हैं और उन्हें पूरा करना है। 
 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के दो मंत्री किरण रिजीजू और वीके सिंह अपने बयानों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। दोनों नेता अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके उनके बयानों पर हंगामा जारी है। ऐसे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने साथी मंत्रियों बयान देते वक्त ज्यादा सचेत रहने की नसीहत दी है।
 
सनद रहे कि एक थिंक टैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में रिजीजू ने कुछ साल पहले के दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल के बयान पर सहमति जताते हुए कहा था कि उत्तर भारतीय नियम-कायदे तोड़ने में गर्व महसूस करते हैं और उन्हें ऐसा करके मजा आता है। 
 
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में दलित बच्चों को जलाए जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का दलित बच्चों की मौत से कुछ लेना-देना नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
अगले पन्ने पर... मुसीबत में मंत्री, हमले तेज, आप ने दर्ज कराई एफआईआर...
 

वहीं दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने पूर्व सैन्य प्रमुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच उनके विवादास्पद बयान को लेकर निंदा के स्वर और तेज हो गए।
 
भाजपा के सहयोगी दल हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनकी ‘सामंती’ सोच को दर्शाता है।
 
सिंह के बयान का नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नए सिरे से हमला करने के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार में ‘जंगलराज’ कहते हैं लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में हुई घटना, जिसमें दो बच्चों को जिंदा जला दिया गया, वह भाजपा शासित राज्य में ‘मंगल राज’ को दर्शाता है।
 
वीके सिंह ने माफी मांगी : वीके सिंह द्वारा दलितों पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद में जब हंगामा मचा तो उन्होंने माफी मांग ली। उनका कहना था कि मेरे दो बयानों को गलत तरीके से जोड़ा गया और उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। यदि मेरी बात से किसी को तकलीफ पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें