उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक अर्थव्यवस्था को 5 हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। भारत में मौजूद प्रतिभाओं को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि हम अगले 10-15 सालों में 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। सिंह ने कहा कि भारत रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आयातक की जगह नवाचार और निर्यातक के तौर पर उभरेगा।
स्टार्टअप अनुकूलन को बेहद जटिल चुनौती मानते हुए उन्होंने कहा कि विचार महान हो सकता है और नवाचारी दिमाग उनका समाधान भी पा सकता है। हालांकि सावधानीपूर्ण और जोशीले तरीके से अनुकूलन नहीं मिलने पर रचनात्मकता और परियोजनाएं विफल हो सकती हैं। रक्षामंत्री ने स्वदेशी रक्षा उद्योग और राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।