राजनाथ ने कहा- कश्मीर पर मध्यस्थता मंजूर नहीं, झूठे हैं ट्रंप
बुधवार, 24 जुलाई 2019 (12:24 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर संबंधी बयान पर हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रंप से मिले थे, लेकिन उनकी कश्मीर मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।
राजनाथ ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच वर्तमान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सामने ही बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का सवाल ही नहीं उठता है।
गौरतलब है कि विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी से सदन में बयान देने की मांग कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि उन्हें मोदी पर भरोसा नहीं है।