राज्यवर्धनसिंह राठौर की रितिक और विराट कोहली को चुनौती (वीडियो)

मंगलवार, 22 मई 2018 (19:42 IST)
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री और पूर्व ओलंपिक पदक विजेता ले. कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौर ने फिल्म अभिनेता रितिक रोशन, टीम इंडिया के कप्तान विराट और कोहली और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को फिटनेस चुनौती दी है। 
 
राठौर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पुशअप लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखकर वे बहुत प्रेरित होते हैं। वे दिनरात काम करते हैं, उनमें जबर्दस्त ऊर्जा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी