पीलीभीत (यूपी)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार पर नया कानून लाकर मंडी व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि बिहार में वर्ष 2006 से बाजार समितियां बंद हैं और अब उत्तरप्रदेश में भी यही व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।
किसानों को मंडी के बाहर अनाज बेचने की छूट : टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन द्वारा यहां आयोजित किसान महापंचायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक नया कानून लाकर मंडी व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अब नई व्यवस्था के तहत किसानों को मंडी के बाहर अनाज बेचने की छूट दी गई है। इससे मंडियों में अनाज की आवक और राजस्व कम होगा। बिहार में 2006 से बाजार समितियां बंद हैं। अब उत्तरप्रदेश में भी यही व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।
कुंभ मेला स्नान पर भी निशाना साधा : उन्होंने कुंभ मेला स्नान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी ने कुंभ में स्नान नहीं किया तो उसे जीने नहीं दिया जाएगा, उसे ताने मारे जाएंगे। सरकार देश में भय का माहौल बना रही है। लोगों के दिमाग में आ चुका है। अब विचारों का आंदोलन शुरू होगा।