अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयोजक प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बडा बयान दिया है। उन्होंने कानून बनाने की मांग की है। प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण और आबादी में असंतुलन को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बहुत कोशिशों और लंबे वक्त के बाद राम मंदिर बन रहा है। ऐसे में अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया गया तो फिर 50 साल बाद राम मंदिर पर खतरा है, यह मंदिर सुरक्षित नहीं रहेगा।