जिले में कुछ दिनों पहले हुई घटना का हवाला देते हुए एसपी ने कहा कि अभी सिविल लाइन में एक बड़ा तमाशा हुआ था, जिसमें एक हिंदू लड़की किसी मुस्लिम लड़के के साथ जा रही थी। अब आप लोग ही देखिए कि समाज में आजकल क्या-क्या हो रहा है। बात यहीं खत्म नहीं हुई, एसपी ने कहा कि मैं तो ऐसे मां-बाप को जेल में भेज दूं जो मेरे पास अपनी बेटी के भाग जाने की शिकायत लेकर आते हैं।
अशोक शुक्ला ने भाषण के दौरान यह भी कहा कि लोगों की शिकायत होती है कि हमारी लड़की घर से चली गई। अरे आप लोगों ने पैदा करके उसे किसके हाल पर छोड़ दिया है भई। मेरे विचार में तो 2 बच्चे बहुत हैं। एसपी के ये बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिस पर इसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।