हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गैरजमानती वारंट रद्द कराने के लिए रतुल पुरी अदालत पहुंचे

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (22:13 IST)
नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी रतुल पुरी ने अपने खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में जारी गैरजमानती वारंट को रद्द करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया। वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भानजे हैं।
 
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगते हुए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सुनवाई के लिए शनिवार की तारीख तय कर दी। पुरी ने अदालत को जांच में शामिल होने का सहयोग  देते हुए उनके खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट रद्द करने की अपील की।
 
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से कहा था कि पुरी सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं जैसा कि वे पहले कर भी चुके हैं। अदालत ने इससे पहले पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी