महाराष्ट्र की ओर इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा कि क्या वहां भी वही निर्वाचन आयोग नहीं था, जहां कांग्रेस ने 13 लोकसभा सीटें जीतीं, भाजपा और शिवसेना ने 9-9 तथा राकांपा ने 8 सीटें जीतीं। हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या निर्वाचन आयोग तभी सही है, जब कांग्रेस जीतती है?
प्रसाद ने कहा कि यादव प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को 3 बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्हें प्रधानमंत्री को 'झूठा' कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए। तेजस्वी यादव को सावधान रहना चाहिए कि वह राहुल गांधी के बहकावे में आकर उनके तौर-तरीके न अपना लें।(भाषा)