पटना। केन्द्रीय विधि एवं न्याय तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को घोषणा की कि देश के 650 जिलों में सितम्बर माह से पेमेंट बैंक खोले जाएंगे,जिनसे 1.60 लाख डाकघरों को जोड़ा जाएगा ।
श्री प्रसाद ने यहां के प्रधान डाक घर परिसर में संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में डाक से गंगा जल भेजने की सेवा का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से अब गंगोत्री एवं ऋषिकेश से संग्रहीत गंगाजल अब लोगों को डाक के माध्यम से उपलब्ध होगा।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग पेमेंट बैंक लाने की योजना पर तेजी से तैयारी करने में लगा है। दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 17 सितम्बर तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। (वार्ता)