दिग्विजय सिंह पर रविशंकर का पलटवार

गुरुवार, 29 जनवरी 2015 (12:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी ही पार्टी के लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री की कोशिशों को लेकर उन्हें बधाई देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रसाद ने कहा कि दिग्विजय सिंह को उनकी अपनी ही पार्टी के नेता गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

गौरतलब है कि दिग्विजय ने बुधवार को हैरानी जताते हुए टिप्पणी की थी कि क्या मोदी अपने मित्र बराक ओबामा की सलाह मानेंगे और अपने विहिप के मित्रों को मुंह बंद रखने तथा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को घर वापसी को न्यायोचित ठहराने से रोकेंगे?

बुधवार की बैठक के बारे में प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट के सभी सदस्यों ने अमेरिकी राष्ट्रपति की सफल भारत यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिशों को लेकर उन्हें बधाई दी। लंबे समय के बाद अमेरिका ने भारत को समान रूप से वैश्विक शक्ति माना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें