भुवनेश्वर। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित कार्रवाई को मजबूत करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) और संयुक्त राष्ट्र (इंडिया) (UN India Conference) ने ओडिशा में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का विषय था- 'प्रारंभिक चेतावनी से त्वरित कार्रवाई - बहु आपदा, बहु हितधारक दृष्टिकोण: तटीय पारिस्थितिक तंत्र से सीख', जिसमें विशेषज्ञों ने तटीय पारिस्थितिकी तंत्र की बारीकियों पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
ALSO READ: फाइनेंशियल मार्केट में रिलायंस का बड़ा दांव, नया JioFinance app लॉन्च