सेंटा टीपीओ 2018 के लिए चयनित शिक्षकों को यूनेस्को, यूनिसेफ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य संस्थानों के उच्च अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया। इसके उपरांत सेंटा टीपीओ के पांचवें संस्करण का राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया।
श्रीमती अंबानी ने कहा कि देश का भविष्य बनाने के लिए जरूरी कुशलताओं से नवयुवकों को सुसज्जित करने में शिक्षकों की बड़ी अनमोल भूमिका होती है। फाउंडेशन शिक्षकों को उनकी कुशलताएं उन्नत और सुदृढ़ करने में सहयोग के लिए समर्पित है, ताकि पूरे देश में शिक्षा की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हो सके।
सेंटा की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम्या वेंकटरमण ने कहा, टीपीओ का उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षकों के राष्ट्रीय सम्मान हेतु एक मंच तैयार करना है, यह अध्यापन को आकांक्षापूर्ण बनाने के संस्थान के व्यापक ध्येय में बुनियादी भूमिका निभाता है।