आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। रविवार और सोमवार को भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। सरकार ने दिवाली के 1 दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपए घटाने का ऐलान किया था और यह कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी।
4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67, मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 तथा कोलकाता में पेट्रोल 104.67 और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे।