उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सीआईएसएफ की एक टीम ने बुधवार सुबह उस अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां इस महीने की शुरुआत में 31 वर्षीय एक चिकित्सक की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक यह बल संस्थान के छात्रावासों की भी सुरक्षा करेगा और अर्द्धसैनिक बल की एक सशस्त्र टीम जल्द ही तैनात की जाएगी।
महिला चिकित्सक का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सभागार मिला था। अस्पताल परिसर में अक्सर आने-जाने वाले एक व्यक्ति को इस मामले में 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद से पूरे देश में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई हैं और सैकड़ों चिकित्सक विभिन्न संगठनों के बैनर तले हड़ताल पर हैं और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।