सब्जार के एनकाउंटर के बाद रियाज नाइकू होगा हिजबुल का नया कमांडर
सोमवार, 29 मई 2017 (08:42 IST)
पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित छद्म युद्ध के चलते कश्मीर में आतंक और अलगावाद के नया दौर शुरू हुआ है। शनिवार को ही आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी सब्जार अहमद को सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद हिज्ब ने रियाज अहमद नाइकू को अपना नया कमांडर नियुक्त किए जाने की खबर है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर अनुसार रियाज काफी टेक सेवी है और यह हिजबुल का सबसे पुराना आतंकी है। रियाज अहमद पर 12 लाख रुपए का इनाम है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार हिजबुल रियाज को इसलिए घाटी में अपना नया कमांडर नियुक्त कर सकती है, क्योंकि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में माहिर है। इसके जरिए वो युवकों को आसानी से अपने दल में शामिल कर सकता है और लोगों से सपोर्ट पा सकता है।
आतंकी रियाज के साथ अल्ताफ काचरू और सद्दाम पद्देर हिजबुल के सबसे पुराने आतंकियों में शामिल हैं। रियाज को कश्मीर घाटी में सबसे दुर्दांत आतंकियों में शामिल हैं और पुलिस व सेना ने उसको ए++ कैटेगिरी में रखा हुआ है।
रियाज को हिजबुल में काफी उदारवादी आतंकी समझा जाता है। पिछले साल उसने कहा था कि कश्मीरी पंडित घाटी में वापस लौट सकते हैं और आतंकियों को उनसे किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है।
रियाज अवंतीपुरा जिले के दुर्भग का रहने वाला है। वो पिछले तीन सालों से हर बार सुरक्षा बलों को चकमा देकर के निकल जाता है। पिछले हफ्ते सेना ने उसको पुलवामा जिले में घेर लिया था, लेकिन वो बचकर निकल गया।
रियाज हाल ही में संगठन से वैचारिक विरोध का हवाला देकर अलग हुए जाकिर मूसा के विचारों की लगातार वह मुखालफत करता रहा है।
कुछ महीने पहले ही एक विडियो जारी करने के बाद रियाज चर्चा में आया था। 11 मिनट के वीडियो में उसके सहयोगी जुबैर की तरफ से कश्मीरी पंडितों को संबोधित करते हुए उनसे घाटी में लौटने की अपील की गई थी। वीडियो में कहा गया था कि हम कश्मीरी पंडितों से आग्रह करते हैं कि वो घाटी में वापस लौट जाएं।
इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि हिजबुल जल्द ही रियाज नाइको को हिजबुल का कमांडर बनाए जाने की घोषणा कर दी जाएगी। पाकिस्तानी मूल के हिजबुल मुजाहिदीन पर इस वक्त आतंकी संगठन आईएसआईएस का भारी दबाव है।