Heavy rain in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (Terminal-1) की छत का एक हिस्सा गिर गया। बारिश देर रात 3 बजे शुरू हुई थी। सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।
यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'वाई-प्वॉइंट' सलीमगढ़ और निगम बोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और आईएसबीटी से शांतिवन की ओर आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं। जलभराव के कारण आईटीओ, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौलाकुआं पर भी यातायात प्रभावित हुआ।
दिल्ली हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरा : भारत मौसम विभाग के अनुसार 1 दिन में 124.5 से 244.4 मिमी बारिश को अत्यधिक भारी वर्षा की श्रेणी रखा जाता है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरने की घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)