रोहिंग्या शरणार्थियों के आतंकी संबंधों की संभावना से इंकार नहीं : बांग्लादेश

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (11:25 IST)
अगरतला। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के मीडिया सलाहकार इकबाल सोभन चौधरी ने रविवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के एक तबके के आतंकी संपर्कों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 
 
उन्होंने कहा कि उनका देश किसी भी समूह को अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं करने देगा। बांग्लादेश पहले ही आतंकवाद को 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' की अपनी नीति घोषित कर चुका है।
 
चौधरी ने यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते कहा कि बांग्लादेश को म्यांमार में मुस्लिमों के जातीय सफाए पर भारत द्वारा कोई रुख अपनाए जाने की उम्मीद है। (एजेंसी) 

वेबदुनिया पर पढ़ें