RRR ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' में रचा इतिहास, 'Naatu Naatu' गाने ने जीता पुरस्कार

बुधवार, 11 जनवरी 2023 (09:28 IST)
नई दिल्ली। एसएस राजामौली की दक्षिणी सिनेमा की फिल्म 'आरआरआर' ने 'गोल्डन ग्लोब 2023' इतिहास रच दिया है। इस फिल्म केतेलुगु गाने 'नातू नातू' को बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला है। फिल्म 'आरआरआर' को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और यह वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 1,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
 
दुनिया में सबसे चर्चित अवॉर्ड शो 'गोल्डन ग्लोब 2023' का आगाज हो चुका है। हर साल की तरह इस साल की कई फिल्में मुकाबले में हैं। भारत की ओर से साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' भी 'गोल्डन ग्लोब 2023' के नामांकन में है। ऐसे में फिल्म की पूरी टीम अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंच चुकी है। सभी भारतीय परिधान में 'गोल्डन ग्लोब 2023' में पहुंचे हैं। लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली है।
 
दिग्गज निर्देशक अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान रमा भारतीय साड़ी में दिखाई दीं जबकि निर्देशक ब्लैक कुर्ता-धोती में पहुंचे हैं। इस पूरी ड्रेस में एसएस और रमा राजामौली का बेहद सादगीभरा अंदाज नजर आया। सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा के इस स्टार कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कई फैंस और फिल्मी सितारे तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
'सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी' श्रेणी में फिल्म 'आरआरआर' का मुकाबला कोरियाई रॉमांटिक फिल्म 'डिसीजन टू लीव', जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म 'ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट', अर्जेंटीना की 'अर्जेंटीना 1985' और फ्रांसीसी-डच की 'क्लोज' से हुआ था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी