RSS प्रमुख भागवत 71 वर्ष के हुए, जन्मदिन आम दिनों की तरह ही गुजरा

शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (20:00 IST)
धनबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को 71 वर्ष के हो गए। हालांकि उनका आज शनिवार का दिन भी आम दिनों की तरह गुजरा। झारखंड के धनबाद के 3 दिवसीय दौरे पर आए सरसंघचालक के जन्मदिन पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। भागवत का जन्म 11 सितंबर 1950 को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में हुआ था।

ALSO READ: हिंदू और मुसलमानों के पुरखे एक ही : मोहन भागवत
 
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि उन्होंने योजना के अनुसार धनबाद के शाखा शिक्षकों से मुलाकात की और झारखंड आरएसएस प्रांत के कार्यकारी सदस्यों के साथ चर्चा की। पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने कुछ ही लोगों से मुलाकात की। भाजपा, विश्व हिनदू परिषद (विहिप), भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बाहर उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। भागवत इसी स्कूल में ठहरे हुए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी