Ruckus over Modi Ganesh Puja: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य न्यायाधीश डीवाय चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के घर जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने तो चीफ जस्टिस की निष्पक्षता पर भी सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह किया न्यायमूर्ति चंद्रचूड को शिवसेना यूबीटी से जुड़े मुकदमे से खुद को अलग कर लेना चाहिए।
लोगों के मन में पैदा होता है संदेह : राउत ने कहा कि अगर संविधान का संरक्षक राजनेताओं से मिलता है, तो इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है। महाराष्ट्र के हमारे मामले की सीजेआई चंद्रचूड़ के समक्ष सुनवाई चल रही है, इसलिए हमें संदेह है कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं, क्योंकि पीएम इस मामले में दूसरी पार्टी हैं। हमारे मामले में दूसरी पार्टी केंद्र सरकार है।