उन्होंने कहा कि अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम जनता चलाएगी एमसीडी अभियान शुरू करेंगे, जहां आरडब्ल्यूए को 'मिनी पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा। हम वास्तव में आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने जा रहे हैं। हम उन्हें राजनीतिक और वित्तीय शक्तियां देंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि हम एक पारदर्शी ढांचा तैयार करेंगे। हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी भरोसा करेंगे, ताकि विधायक, पार्षद और आरडब्ल्यूए सभी जान सकें कि समस्या कहां है और जवाबदेही क्या है। जनता के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।