पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘पाकिस्तानी कलाकार सिर्फ कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। आतंकवाद और कला दो अलग विषय हैं। वे सही वीजा के साथ आए हैं और सरकार उन्हें वर्क परमिट देती है।’ प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का औचित्य नहीं दिखता।