संजय दत्त : AK56 की बरामदगी से लेकर फिल्म 'संजू' तक की खास तारीखें...

शुक्रवार, 29 जून 2018 (15:22 IST)
फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जीवन काफी उथल-पुथल भरा। उनकी ड्रग्स लेने के आदत हो या फिर उनके घर से एके 56 राइफल बरामद होने का मामला, वे गलत बातों को लेकर ही ज्यादा सुर्खियों में रहे। उन पर अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा के तहत मुकदमा भी चला और उन्हें सजा भी ‍भुगतनी पड़ी। 
 
संजय दत्त के जीवन पर केन्द्रित फिल्म 'संजू' आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगी है। आइए जानते हैं संजय दत्त से जूड़ी खास तारीखें...
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी