फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जीवन काफी उथल-पुथल भरा। उनकी ड्रग्स लेने के आदत हो या फिर उनके घर से एके 56 राइफल बरामद होने का मामला, वे गलत बातों को लेकर ही ज्यादा सुर्खियों में रहे। उन पर अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा के तहत मुकदमा भी चला और उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी।