आप नेता संजय ने कहा कि सेंट्रल विस्टा पर 23,000, पीएम निवास पर 500 करोड़, मौजूदा निवास की मरम्मत पर 90 करोड़, जहाज पर 8400 करोड़, कार पर 12 करोड़, सूट पर 10 लाख, पेन पर 1.25 लाख और सनग्लास पर 1.6 लाख रुपए खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना से जूझ रहा था प्रधानमंत्री बंगाल में रैली कर कोरोना फैला रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा पुलवामा, अडाणी घोटाला जैसे देश के गंभीर, बड़े मुद्दों से ध्यान भटका रही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिस घर में रहते हैं वह 80 साल पुराना है और 1942 में बना हुआ है। यहां छत गिरने की एक नहीं 3 वारदात हुई।
आप नेता ने 4 सवाल करते हुए कहा- पुलवामा में जवानों की शहादत का जिम्मेदार कौन? देश के साथ गद्दारी किसने की? अडाणी के लाखों करोड़ के महाघोटाले पर बात कब होगी? कैसे फकीर लाखों का सूट, चश्मा पहनता है? कोरोना महामारी में नमस्ते ट्रंप में सैकड़ों करोड़ किसने फूंके?
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह महल उस समय रेनोवेट हो रहा था जब दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा था। अब समझ में आ रहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर क्यों अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे थे... अरविंद जी मरीजों को बेड नहीं दे पा रहे थे क्योंकि वो अपने महल के रेनोवेशन में व्यस्त थे। ये इनकी विलासता की कहानी है।