नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 14 दिन की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने 9 दिन की रिमांड स्वीकार करते हुए जैन को 9 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया।
मेहता ने दलील दी कि जैन ने फरवरी 2015 से मई 2017 तक मंत्री रहते हुए अपने और परिवार के नाम आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जिसमें उनसे पूछताछ के लिए 14 दिन की कस्टडी जरूरी है। कोर्ट ने दलील सुनने के बाद जैन को 9 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया।