समीर वानखेड़े की शिकायत पर SC आयोग ने दिया पुलिस कमिश्नर को नोटिस

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (23:46 IST)
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत पर अनुसूचित जाति आयोग ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को नोटिस दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक वानखेड़े की जाति पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वानखेड़े मुस्लिम हैं, जब समीर ने कहा कि वे जन्म से अब तक हिन्दू हैं। 
 
समीर वानखेड़े की शिकायत पर आयोग ने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी, सेक्रेटरी, डीजीपी और मुंबई कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। साथ ही सात दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वानखेड़े ने उनकी जाति पर उठ रहे सवाल को लेकर अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी।
 
इससे पहले बंबई हाईकोर्ट ने वानखेड़े की अर्जी पर उन्हें राहत प्रदान की थी। एनसीबी अधिकारी ने कहा था कि यदि उनके खिलाफ जांच की जाती है तो सीबीआई करे। वानखेड़े की अर्जी पर कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा था कि यदि वानखेड़े को मामले में गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें तीन दिन पहले नोटिस दिया जाएगा। इस समय मुंबई पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी