पाकिस्तान नहीं, अब इस देश के ऊपर से उड़ान भरेगा पीएम मोदी का विमान

बुधवार, 12 जून 2019 (16:18 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बुधवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाने के दौरान पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से उड़ान नहीं भरेगा। मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के वास्ते बिश्केक जा रहे हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री का विमान बिश्केक पहुंचने के लिए ओमान, ईरान और कई मध्य एशियाई देशों के ऊपर से उड़ान भरेगा। 
 
भारत ने पाकिस्तान से बिश्केक जाने के लिए मोदी के विमान को उसके वायुक्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध को 'सैद्धांतिक' मंजूरी भी दे दी थी।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वीवीआईपी विमान द्वारा बिश्केक जाने के लिए मार्ग लिए दो विकल्पों पर गौर किया था। अब फैसला लिया गया है कि वीवीआईपी विमान बिश्केक जाने के लिए ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से यात्रा करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बिश्केक रवाना हो गए। बैठक का आयोजन 13-14 जून को होना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी