मीडिया खबरों के अनुसार तलाशी के दौरान डेरा मुख्यालय में भारी मात्रा में नकदी मिली है तथा मुख्यालय में संदिग्ध स्थानों पर खुदाई भी की जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगाया गया है। मुख्यालय में मीडिया का प्रवेश भी बंद है तथा डेरा समर्थकों को मुख्यालय के आसपास एकत्रित नहीं होने के आदेश दिए गए हैं।
डेरा से हार्ड डिस्क, कुछ कंप्यूटर भी जब्त किए गए हैं तथा यहां फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा मुख्यालय की तलाशी के लिए आदेश दिया था। न्यायालय ने इसके लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एकेएस पंवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। उनकी निगरानी में तलाशी अभियान शुरू हुआ। अभियान में अर्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस और अन्य कई एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। डेरा मुख्यालय 700 एकड में फैला है।