Maharashtra Assembly Elections 2024 News: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे की बात अंतिम चरण में पहुंच गई है। सीट शेयरिंग को लेकर बांद्रा के सोफिटेल होटल में एक अहम मीटिंग हुई। 4 घंटे चली इस बैठक में उद्धव गुट से संजय राउत और अनिल देसाई, कांग्रेस से नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट और एनसीपी के शरद गुट से जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए।
इसके साथ ही यह तो तय माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों ही दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में नवंबर माह में झारखंड के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव में तीनों ही दलों ने सत्तारूढ़ एनडीए को नुकसान पहुंचाया था।