सपा सांसद अखिलेश ने कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार अकबर बादशाह ने बैंगन की सब्जी की तारीफ की, सभी दरबारी भी बैंगन की सब्जी की तारीफ करने लगे। बीरबल भी तारीफ करने वालों में शामिल थे। अगले दिन बादशाह बीमार पड़ गए।
बादशाह ने कहा- बीरबल बैंगन कितना भद्दा और बदसूरत होता है और यह खाने में भी बहुत बेस्वाद है। बीरबल ने भी हां में हां मिला दी। जब बादशाह ने बीरबल से पूछा कि कल तो तुम बैंगन की सब्जी की तारीफ कर रहे थे। उसके बाद बीरबल ने बादशाह को जवाब दिया कि मैं बादशाह की नौकरी करता हूं, बैंगन की नहीं।
बीरबल ने कहा कि बादशाह को जो अच्छा लगेगा मैं वहीं बोलूंगा। मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर मामले में भी यही बात हुई। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के गवर्नर कहते हैं कि उन्हें नहीं पता की क्या होने जा रहा है। बाद में वहां क्या हुआ सबको पता है। उन्होंने सवाल किया कि जिस प्रदेश के लिए फैसला लिया क्या वहां के लोग खुश हैं?