सीमा हैदर ने PM नरेंद्र मोदी और CM योगी को भेजी राखी, रक्षाबंधन को लेकर कही यह बात

मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (18:11 IST)
Seema Haider: पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) व अन्य को रक्षाबंधन से पहले राखियां भेजी हैं। इस साल नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं सीमा ने कहा कि उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी राखियां भेजी हैं। रक्षाबंधन 30 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा।
 
हैदर का एक कथित वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले ही ये (राखियां) भेज दी हैं ताकि वे समय पर मेरे प्रिय भाइयों तक पहुंच जाएं जिनके कंधों पर इस देश की जिम्मेदारी है। 'जय श्रीराम', 'जय हिन्द'। 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद'।'
 
एक और वीडियो में पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैदर (30) अपने बच्चों के साथ राखी पैक करती दिख रही हैं। इस दौरान पार्श्व में 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...' गीत बज रहा है। हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। वह मई में अपने 4 बच्चों के साथ आई थीं और गुपचुप तरीके से रबूपुरा इलाके में किराए के मकान में रह रही थीं।
 
हैदर और मीणा ने 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए संपर्क में आने का दावा किया था। उन्हें इस साल 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक स्थानीय अदालत ने 7 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी थी। दोनों तब से ग्रेटर नोएडा में एकसाथ रह रहे हैं, हालांकि स्थानीय पुलिस और उत्तरप्रदेश आतंकवादरोधी दस्ता मामले की जांच कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी